सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तू प्यार का सागर


तू प्यार का सागर 
सागर दया का तू है
तेरे प्यार के अगर में
हम तैरना चाहते है
तू प्यार का सागर 
सागर दया का तू है
तेरे प्यार के अगर में
हम तैरना चाहते है
गहराई मिले सागर की 
उच्चाई मिले आंसमा की 
गहराई मिले सागर की 
उच्चाई मिले आंसमा की 
पर कोई नाप न पाएगा
पर कोई नाप न पाएगा
गहराई तेरे प्यार की
तू प्यार का सागर 
सागर दया का तू है
तेरे प्यार के अगर में
हम तैरना चाहते है
★★
परमेस्वर होने पर भी तू 
मानव रूप धारण किया
परमेस्वर होने पर भी तू 
मानव रूप धारण किया
प्रभु तेरे इसी प्यार ने 
हमको दीवाना बनाया 
प्रभु तेरे इसी प्यार ने 
हमको दीवाना बनाया 
 दया का तू है
तेरे प्यार के अगर में
हम तैरना चाहते है
तू प्यार का सागर 
सागर दया का तू है
तेरे प्यार के अगर में
हम तैरना चाहते है

BY: M ROSTER

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे मेरे प्यारे दोस्तों

हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो  यीशु ही सबका सहारा है  यारों की यार है .. ओ..ओ ★ अगर तुम पड़े हो कोई दुःख में या हो बुराई की संग में या हर गई हो जीवन मे  डूब गई हो पाप में अगर तुम पड़े हो कोई दुःख में या हो बुराई की संग में या हर गई हो जीवन मे  डूब गई हो पाप में आके मानो तुम यीशु को नये रहो दिखाएगा  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो ★★ दौलत ही दौलत तुम्हारे पास मन की शान्ति कहा पे है जाकय के जैसे सुधार लो सबकुछ समर्पण कारों दौलत ही दौलत तुम्हारे पास मन की शान्ति कहा पे है जाकय के जैसे सुधार लो सबकुछ समर्पण कारों बदल जायेगा पूरी जीवन तुम्हारी नये राहे दिखाएगा  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो BY: M ROSTER