सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यूट्यूब का इतिहास क्या है (History of Youtube ) ?

 यूट्यूब का इतिहास क्या है (History of Youtube ) ?

आपका मन मे ये सवाल तो जरूर आता होगा कि यूट्यूब को किसने और कब बनाया( Who Invented Youtube and When)? आज इसी के बारे में बात करेंगे ।यूट्यूब एक अमेरिकन ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है । जिसको Paypal के कंपनी में काम करने वाले 3 व्यक्ति Chad Harley, Steve Chen और Javed Karim मिलकर 14 February 2005 में बनाया था । पहले यूट्यूब का हेडक्वार्टर Pizzeria और Japanese Restaurent के उपर था जो San Mateo, कॉलीफोर्निया में था । 

आज के दिन में यूट्यूब का मालिक कौन है ( Who is the owner of Youtube in the present time) ? कुल सम्पति कितना है ?

आज यूट्यूब के मालिक गूगल है । 2006 के  नवंबर में गूगल ने 1.65 US$ से यूट्यूब को खरीद लिया । तब से  यूट्यूब गूगल का एक परिवार का हिस्सा बन गया है । आज यूट्यूब का हेडक्वार्टर San Bruno, California में है । आज यूट्यूब का कुल सम्पति 160 बिलियन डॉलर है । 

Youtube का उपयुग क्यों इतना तेजी से बढ़ने लगा है ?

यूट्यूब पर रोज लाखों लोग आते करते है । इनमे 2 तरके लोग आते है एक Creator और दूसरा Visitor । जो लोग किसी विषय के ऊपर वीडियो बनाते है और यूट्यूब में डालते  है उन्हें Creator कहा जाता है । और जो लोग  यूट्यूब में आके उन सब वीडियो को देखते है उन्हें Visitor कहा जाता है । यूट्यूब आज तेजी से आगे बढ़ रही इसलिए कि यूट्यूब में हर तरके की वीडियो आसानी से मिल जाते है । Entertenment हो या News, Funny हो या Comedy, Educational हो या Motivational हर तरह की वीडियो मिल जाते है । और एक मजे की बात  तो यह है कि यूट्यूब में अपनी घरेलू भाषा मे भी हर  विषय का वीडियो भी आसानी से मिल सकते है और देख सकते हो । 

यूट्यूब से फायदा क्या है ?

1. यूट्यूब के जरिये Creator अपनी अंदर छिपे  हुए Telent को दुनिया को देखने का मौका मिलता है । क्योंकि यूट्यूब एक Free Platform है । 

2. यूट्यूब से जो लोग वीडियो बनाते है उनको  Income भी मिल सकता है । 

3. यूट्यूब के जरिये Creator लोगों का पहचान बढ़ता है और बहुत सारा प्यार लोगों से पाते है । 

क्या यूट्यूब से पैसा कमा जा सकता है ? 

जी हा Youtube से पैसा कमा जा सकता है। अगर  आपके अंदर कोई Telent है और आप उनको वीडियो के जरिये लोगों को देखना चाहते हो तो आपको एक Youtube Channal खोलना है । और वीडियो बनके यूट्यूब में डालना  है , पहले आपको बहुत मेहनत करने होगी क्योंकि आपका Channal नया है और आपको कोई पहचानता भी नही है,  जैसे जैसे लोग आपको पहचानने लगेंगे आपका  Channel का Subscriberऔर Views भी बढ़ता जाएगा आप पैसा कमा सकते हो। जब आपका कुल Subscriber 1000 और Total Views 4000 घंटे पूरी हो जाती है तब आप अपने Channal को Monitize की लिए Request भेज सकते है । जब आपका चेंनल Monitize हो जाये आप Adsence भी Approved करके अपने वीडियो पर Ads लगे सकते है। फिर आपका Income का रास्ता खुल जाएगा । Google आपको Ads के हिसाब से आपको Payment देगी।  Regularly आपको Videos बनके अपने Channal में  डालना होगा ऐसे करने से Viewer भी आपके Channal में बने रहेंगे और जितना आपका Views बढेगा उतना Ads भी आएगा। ज्यादा Ads आने से आपको ज्यादा पैसा भी कमा सकते हो । 

Youtube में Sponsored करके कैसे पैसा कमाए ?

Sponsored का मतलव अगर हम हिंदी में जानने की कोशिश करे तो ये इस प्रकार होता है, कोई व्यक्ति या कंपनी एक नया Product बनाया है,  और उसे Ads करवाना चाहते है । यह Ads दो तरके के होते एक Direct Ads जिसमे सिर्फ Product के बारे में ही बताया जाता है । और दूसरा है Sponsored, जो किसी विषय के बीच में छोड़ा से बताया जाता है । यूट्यूब के वीडियो में लोग Sponsored कैसे करते है, चले जान लेते है। आज कल ऐसा बहुत देखने को मिलता है कि एक Song के Cover वीडियो बनाया गया है, उसी वीडियो के बीच मे किसी Product का Review देखा देता है । और Product के Review वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे देते है । इस के लिए कंपनी यूटूबर को पैसा देते है । Sponsored करने के लिए आपको  कंपनी का Sponership लेना होगा । 

Youtube से Affiliate Marketing कैसे किया जाता है ?

 आपको Affiliate करने के लिए Affiliate Membership होना जरूरी है । Flipkart, Amazon जैसे बड़े बड़े कंपनी अपने कुछ कुछ Product का Affiliate करवाता है । Affiliate करने वाले हर एक Product में अलग अलग Commision होता है । यूट्यूब में Product का Review करके Affiliate किया जाता है । इस के लिए हम एक मोबाइल का Example लेते है । Iphone का Affiliate करना है तो आप क्या करेंगे । 

पहले आप Iphone का Specifications क्या क्या पूरा Details में समझने की कोशिश करे। बहुत सारे लोग है जो मोबाइल ख़रीद ने से पहले मोबाइल का Review जरूर देखते है, उन लोगों के लिए आपका वीडियो फायदा हो सकता है, और आप अपना Affiliate Link नीचे Description में दे सकते हो । और लोग आपके उस लिंक से अगर उस Product को खरीदते है तो आपका Income हो सकता है । 

एक Successfull यूट्यूब कैसे बने 

 आज कल हर कोई यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है , और वो लोग यूट्यूब चेंनल खुल के वीडियो बनके यूट्यूब में डाल देते है । लेकिन सब लोग Success नही हो पाते है।  आज हम जानेंगे कि यूट्यूब में Success कैसे बन पाए । 

1. अच्छा Topic के ऊपर वीडियो बनाये और Topic के बारे में पूरा जानकारी देने की कोशिश करे । 

2. आपका बोलने का तरीका और आपका चेहरे का Reaction भी बहुत महत्वपूर्ण रखता है , कौन सी Situation में आप किस तरीके की Reaction के साथ बोलना है , यह भी जानना जरूरी है । 

3. वीडियो का Quality भी अच्छा होना जरूरी है । 

        * Sound अच्छा और Clear होना चाहिए

        * वीडियो का Editing भी अच्छा होना चाहिए

        * अच्छा कैमरा से वीडियो बनाने चाहिए 

        * अपने वीडियो का अच्छा Thumnal बनके लगना चाहिए, लोगों  को Thumnal देख के ही वीडियो को देखने की मन लगे इस तरह की Design करे Thumnal को

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे मेरे प्यारे दोस्तों

हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो  यीशु ही सबका सहारा है  यारों की यार है .. ओ..ओ ★ अगर तुम पड़े हो कोई दुःख में या हो बुराई की संग में या हर गई हो जीवन मे  डूब गई हो पाप में अगर तुम पड़े हो कोई दुःख में या हो बुराई की संग में या हर गई हो जीवन मे  डूब गई हो पाप में आके मानो तुम यीशु को नये रहो दिखाएगा  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो ★★ दौलत ही दौलत तुम्हारे पास मन की शान्ति कहा पे है जाकय के जैसे सुधार लो सबकुछ समर्पण कारों दौलत ही दौलत तुम्हारे पास मन की शान्ति कहा पे है जाकय के जैसे सुधार लो सबकुछ समर्पण कारों बदल जायेगा पूरी जीवन तुम्हारी नये राहे दिखाएगा  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो BY: M ROSTER