सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
 

ब्लॉग क्या है? ये किस तरह से काम करता है ? ब्लॉग करके कितना पैसा कमा सकते है ?

आज पूरी दुनिया में इंटरनेट का उपयोग इतना तेजी से बढ़ने लगा है । आज के दिन में इंटरनेट की उपयोग न करने वाले लोगों की संख्या तो बहुत कम ही मिलेंगे । विद्यार्थी से लेकर बुज़ुर्ग तक कि लोग भी अपने कोई भी  समस्या का हल (Solution) पाने के लिए  इंटरनेट का सहारा लेते है । इंटरनेट का उपयोग से भी फायदा और घटा दोनों है । कोई कोई लोग अपने मनोरंजन के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है, कोई कोई लोग कुछ नया नया बातें सीखने की लिए , और कोई कोई लोग इंटरनेट का उपयोग करके बहुत सारा पैसा भी कमाते है ।

इंटरनेट से पैसा कमाने का बहुत सारा रास्तों में से एक है ब्लॉग ।

ब्लॉग एक ऐसा खुले मंच ( Free Platform) है जहाँ हर दिन लाखों लोग आते है । ब्लॉग को हम अपने एक व्यक्तिगत डायरी ( Personal Diary )भी कह सकते है । डायरी में हम  अपने निजी जानकारी को लिख के रखते है वैसे ही ब्लॉग में भी हम अपने निजी जानकारी को लिखते है । और जो लोग ब्लॉग को लिखते है उसे ब्लॉगर कहा जाता है । एकमात्र ब्लॉगर लोगों की वजह से ही आज इंटरनेट में हर तरके की जानकारी हमें आसानी से मिल जाते है । और ब्लॉग भी हर कोई लिख सकते है, अगर किसी भी व्यक्ति में कोई भी विषय में पूरी जानकारी है और वह अपने जानकारी को लोगों को बताना चाहता है, लोगों को सिखाना चाहता है तो वह व्यक्ति ब्लॉग मदत से अपने जानकारी को लोगों को आसानी से दे सकते है । आप तो आपको पाता चल ही गया होगा कि ब्लॉग क्या होता है ।

 ब्लॉग कैसे और कहा लिखे ?

 ब्लॉग लिखने का भी बहुत सारा Platform है जैसे कि

1. WordPress.org

2. Constant Contact Website Builder

3. Gator

4. WordPress.com

5. Blogger

6. Tumblr

7. Medium

8. Squarespace

9. Wix

10. Ghost

 ऊपर में दी गई  platform में सबसे ज्यादा उपयोग करने वाले और ज्यादा पैसा कमाने वाले  प्लेटफार्म है  WordPress.org और WordPress.com

अगर आप ब्लॉग में नये है और ब्लॉग के बारे आपको ज्यादा जानकारी अभी तक  प्राप्त नही हुए है तो आप फ्री वाले Platform को चुन सकते है । क्योंकि अगर पैसा देकर Wordpress में ब्लॉग लिखते हो और सफल होने में असमर्थ हुए तो आपका पैसे बर्बाद भी हो सकते है। इसीलिए में यही कहूँगा की पहले आप फ्री वाले प्लेटफार्म में ही अपना ब्लॉग लिखे । जब आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा  जानकारी मिल जाये तो आप अपने ब्लॉग को Wordpress में ले जा सकते है ।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि अपने फ्री का ब्लॉग कहा लिखे । फ्री के ब्लॉग लिखने के लिए आप Blogger प्लेटफार्म को चुन सकते है । क्योंकि ये बिल्कुन फ्री और सुरक्षित है। ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए ये सुरक्षित है। Blogger में आप ब्लॉग लिख के Publish कर सकते है,  Monitize करके Adsence को जोड़ के आप पैसा भी कमा सकते है ।

   Wordpress और Blogger में क्या फर्क है?

दोनों ही प्लेटफार्म में ब्लॉग को लिखा जा सकता है और Publish करके पैसा भी कमा सकते है । फ्री और पैसा लगाने वाले प्लेटफार्म में सिर्फ  फर्क यही है कि

1. फ्री वाले प्लेटफार्म में आप ज्यादा सजा नही सकते (Customize) नही कर सकते है । जैसे कि Header, Sidebar, Menu, Main Page, Footer, Permalink ये सब को  ज्यादा बदल नही सकते कुछ कुछ पहले ही बना होता है जो बदले नही जा सकते । फ्री वाले में आप अपने हिसाव से Ads नही लगा सकते है । लेकिन पैसा लगाने वाले प्लेटफार्म में आप बहुत सारा Changes आराम से कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा Ads भी लगा सकते है ।

2. फ्री वाले प्लेटफॉर्म में आप को ज्यादा Theme नही मिलते , लेकिन लेकिन पैसा लगाने वाले प्लेटफार्म में आपको मिलते है ।

   ब्लॉग लिखने के लिए क्या क्या चाहिए ?

ब्लॉग लिखने के लिए आपको चाहिए एक Computer ( PC or Leptop) और इंटरनेट का Connectivity । मोबाइल से भी आप ब्लॉग लिख सकते है लेकिन मोबाइल से ब्लॉग को ज्यादा Customize नही किया जा सकता है इसीलिए एक कंप्यूटर होना जरूरी है तब आप अपने ब्लॉग को आसानी से  लिख सकते है और Customize भी कर सकते है मोबाइल से आप Leyout का  Add a Gadget को Drag and Drop नही कर सकते है, करने में दिक्कत होता है ।

 Blogger में ब्लॉग कैसे लिखे ?

 अगर आप ब्लॉगर में अपना ब्लॉग लिखने चाहते है तो पहले आप Google Account में अपने Gmail से Sign In कर लीजिए

1. सबसे पहले www.Blogger.com पर जाये

2. Blog Create करने के लिए अपने Gmail account से Join करें

3. अब आपको दो Option नज़र आते है Google+ Profile और Blogger Profile किसी एक को चुने और Profile को बनाये।इसके बाद Create Blog पर जाइये और  नीचे दिए गए जैसे को करे ।

4.Title

अपने ब्लॉग का Title लिखे ऐसे लिखे जो लोगों को चुनने में अच्छा लगे ।  अगर आपके ब्लॉग हिंदी में है और आप Hindi News के बारे ब्लॉग लिखने चाहते हो तो आप लिख सकते है Hindi Khabri, Hindi Samachar जैसे Title लिखें ।

5. Address

अपने ब्लॉग का Address के जगा में आप सिर्फ ब्लॉग Address का Title को Change कर सकते है, अपने हिसाव से बना सकते है लेकिन  Domain में आपका .Com रहेगा और उसके साथ Blogspot.Com रहेगा । जैसे www.hindikhabri.blogspot.com। अगर आप Blogspot.Com को हटाना चाहते है  तो आपको Domain खरीदना होगा ।

6. Theme

ब्लॉग की Theme किसी आप Default  रख सकते है और आप चाहे तो ब्लॉगर का Theme के किसी को भी select करें जिसे आप बाद में भी बदल सकते है।

 

जब आपका ब्लॉग तैयार हो जाये तो आप Create a Post में जाके अपना पोस्ट लिख सकते है, और एक बात आप जब भी पोस्ट लिखे Category भी जरूर लिखे । पोस्ट लिखने से ही आपका ब्लॉग पैसा कमाने की लिए तैयार नही हो जाता है, आपको कुछ जरूरी Pages भी बनना होगा जैसे कि Menu, Category, Privacy Policy, About Us, Contact us, Disclaimer जैसे Page आपको बनना होगा और उनको सही तरह से Set भी करना होगा ।

जब आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखे तो एक बात ध्यान देना होगा कि आपके पोस्ट Orginal होना जरूरी है, किसी के भी पोस्ट Copy Paste न करे । और जिस भी Topic के ऊपर आप ब्लॉग लिख रहे है, उसके बारे में Details में लिखे जिससे कि जो लोग इस ब्लॉग को पढ़े उनको पूरा जानकारी मिल जाये और उनको दूसरा कोई ब्लॉग पड़ने की जरूरत न पड़े ।

  Wordpress में ब्लॉग कैसे लिखे ?

अगर आप Professional ब्लॉग बनाना चाहते और अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हो तो आप Wordpress में ब्लॉग बनके पैसा कमा सकते है । Wordpress में भी Blogger के जैसे ही Title, Pages, Post, About Us, Contact us, Privacy Policy, Terms and conditions, को लिखना पड़ता है और उन्हें सही जगह में Set करना होता है ।

Wordpress में ब्लॉग लिखने के लिए आपको कुछ चीजें खरीदने पड़ते है,  चलिए उसके बारे में थोड़ा जान लेते है ।

1. Domain खरीदना

Domain ब्लॉग का Identity होता है, हर Blog या Website के पीछे .Com, . In, .Org

जैसे लिखा रहता है उसी को Domain कहा जाता है। अगर ब्लॉग के पीछे .Com Domain है तो इससे या पता चलता है कि या कोई Company का Blog या फिर Website है । .Com डोमेन को सबसे मज़बूद डोमेन भी कहा जाता है । और उसी तरह अगर ब्लॉग के पीछे .Org है तो इससे या पता चलता है कि या कोई Organisation (संगठन) का ब्लॉग या वेबसाइट है । और .In भी यही बताता है कि या India का ब्लॉग या फिर वेबसाइट है । मैं आपको .Com डोमेन ही खरीदने की सलाह देना चाहूंगा ।

Domain आप नीचे दी गए Site से खरीद सकते है

 

2. Hosting खरीदना

Hosting का मतलव है आपके ब्लॉग को Hostinger Platform के मदत से गूगल तक पहुचाना और उनको अच्छी जगह में Host करना । और आपके ब्लॉग के Data को Save और Secure करके रखना । ब्लॉग में अच्छा खासा Trafic लाने में Hosting का बहुत बड़ा हाथ होता है इसलिए हमेसा अच्छा Hosting को ही खरीदे ।

आप नीचे दी गए Site से खरीद सकते है

 

जब आप Domain और Hosting खरीद लेंगे और उससे Wordpress से जोड़ देते है तो आपके ब्लाग  पोस्ट लिखने के लिए तैयार हो जाते है ।  जब आपके ब्लॉग 20 से 30 ब्लॉग लिख के तैयार हो जाते है तो आप Adsence के लिए Request भेज सकते है। जब Adsence Approved हो जाते है , इसके बाद धीरे धीरे आपके ब्लॉग Ads आना शुरू हो जाएगा और जितने Ads आपके ब्लॉग में Show होगा और लोग उससे देखेंगे  तो Google उसके हिसाब से Payment देगा ।

Blogging से कैसे पैसे कमाया जाता है ?


ब्लॉगिंग से  पैसा कमाने का बहुत सारा रास्ते है । जो बहुत सारे लोगों को पता है और वह लोग उसी रास्ते को अपना कर बहुत सारा पैसा भी कमा रहे है । लेकिन बहुत लोगों को आज तक पता नही भी है , आज में उन्ही लोगों के लिए ये पोस्ट लिखने चाहता हूँ । ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का रास्तों में से कुछ में इस तरह से आपको को समझने के लिए कोशिश करूँगा । 
1. Google Adsence
2. Affiliate Marketing
3. Online Services
4. Sponsored Post
5. Post Link
6. Blog Sale
     

                                        Google Adsence

ब्लॉगिंग करने वाले ज्यादातर लोग Google Adsence से ही पैसा कमाते है । ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Google Adsence ही है । जब आप अपने ब्लॉग बना लेते हो और 20-30 पोस्ट भी लिख चुके हो और थोड़ा बहुत Trafic भी आना शुरू  हो गया हो तो अब Adsence की ली Apply  कर सकते हो और Google उसे Verify करना शुरू कर देगा अगर आप ब्लॉग के लिए Google ने जो Adsence नियम रखा है उनको पूरा कर लिया है तो Google आपके ब्लॉग के लिए Adsence Approved कर देगा । और आप अपने Payment Method को Submit कर सकते है । Google Adsence ब्लॉग के Trafic के हिसाव से Payment देता है । जितना लोग आपके ब्लॉग में Visit करते है और Ads Show होता है , Ads पर Click होता है , उसके हिसाव से Payment मिलता है । इसलिए अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा Trafic लाने के कोशिस करना चाहिए । ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक लेन के लिए आप Keyword का इस्तिमाल कर सकते है , SEO Friendly पोस्ट लिख सकते हो, और अपने ब्लॉग पोस्ट को भी Social Media Platform जैसे कि Facebook, Whatsapp, Instragram में Share कर सकते है । 
     

                                       Affiliate Marketing

Affiliate Marketing को हम हिंदी में समझे तो इसका मतलब यह होता है कि  हम किसी दुसरों का सामान को सेवा को दूसरों तक पहुचा के उनको बेच देना । और उसके बदले में सामान या सेवा का जो असली मालिक होता है वह हमे पैसा देता है । इसी प्रकार दूसरों का सामान, सेवा को बेचना का जो माध्य्म है उसे Affiliate बोला जाता है । आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग से क्या बेचे जा सकते है । ब्लॉग से भी बहुत बेचे जाने वाले चीज होते है । Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसे बड़ा बड़ा Online Selling Platform भी जो अपने Product के लिए Affiliate Program बनाता है, लोग उस Program में Join होते है और Product को Affiliate से बेच कर अच्छा खासा पैसा कमाते है । 

                                            Online Service

बहुत सारा लोग है जो Online Service बेच के पैसा कमाते है । जैसे कि कोई व्यक्ति को वेबसाइट का ज़रूरत है , और वह खुद बना नही पाते है, उनके के लिए वेबसाइट बनके उनको बेचना ।  Online Tutorial बेच कर भी बहुत ज्यादा पैसा कमा जा सकता है । 
   

                                         Sponsored  Post

किसी भी Product या Service का Review करके  Advertising करते हुई जो पोस्ट लिखा जाता है उसे ही Sponsored Post कहा जाता है । जैसे मान लेते है हाल ही में एक नया Product Launch हुआ और अभी ये Product  इतना Popular नही हुआ है जिसके वजह से Product बनाने वाले को Profit  नही मिल रहा है । ऐसे में वह लोग अपने Product को जल्दी से Popular करने के लिए और ज्यादा पैसा कमाने के लिए किसी High Authirized ब्लॉग या फिर वेबसाइट में Sponsored Post लिखवाते है,  और इसके बदले में Sponsored Post लिखने वाले को बहुत सारा पैसा भी देता है । Sponsored Post लिखने का Offer सिर्फ High Trafic आने वाले ब्लॉगर को ही मिलते है । अगर अब भी आने ब्लॉग को Rank करवा सकते है तो अब को भी Sponsored Post लिखने का Offer मिल सकता है । और आप भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है । 

             

                                                                Post Link

अगर आपके ब्लॉग Rank कर रहे है रोज़ 5 से 10 हजार  और ज्यादा भी Trafic आते है , तो लोग आपके ब्लॉग में लोग अपने पोस्ट को Link लगाने का Offer भी देंगे जिससे कि उसके ब्लॉग में भी Trafic आये । और उनके ब्लॉग को भी Rank करने में मदत मिले । लोग अपने ब्लॉग पोस्ट का Link लगाने के लिए भी आपको पैसा देंगे । पोस्ट लिंक करके भी आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो । 

                                                                 Blog Sale

High Trafic वाला ब्लॉग को बेच कर भी आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।  आपके ब्लॉग में रोज़ बहुत सारा Trafic आते है , और आपका ब्लॉग रैंक भी करता हो । तो आप अपने ब्लॉग को बेच भी सकते हो और लाखों पैसा कमा सकते है । 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे मेरे प्यारे दोस्तों

हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो  यीशु ही सबका सहारा है  यारों की यार है .. ओ..ओ ★ अगर तुम पड़े हो कोई दुःख में या हो बुराई की संग में या हर गई हो जीवन मे  डूब गई हो पाप में अगर तुम पड़े हो कोई दुःख में या हो बुराई की संग में या हर गई हो जीवन मे  डूब गई हो पाप में आके मानो तुम यीशु को नये रहो दिखाएगा  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो ★★ दौलत ही दौलत तुम्हारे पास मन की शान्ति कहा पे है जाकय के जैसे सुधार लो सबकुछ समर्पण कारों दौलत ही दौलत तुम्हारे पास मन की शान्ति कहा पे है जाकय के जैसे सुधार लो सबकुछ समर्पण कारों बदल जायेगा पूरी जीवन तुम्हारी नये राहे दिखाएगा  हे मेरे प्यारे दोस्तों  जीवन समर्पण करो आनन्द से जीवन भर जाएगा आजमा के देखलो BY: M ROSTER